BSEB ने लंबे समय के बाद एक बार फिर विद्या मैगजीन का प्रकाशन शुरू किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार को BSEB से प्रकाशित ’विद्या’ मैगजीन का लोकार्पण किया. BSEB अध्यक्ष ने बताया कि ’विद्या’ मैगजीन का प्रकाशन
हर तीन माह पर किया जायेगा. यानि ’विद्या’ मैगजीन का अगला अंक फरवरी माह में प्रकाशित होगा. इस मैगजीन में समिति द्वारा विगत एक वर्ष के अंदर किये गये परीक्षा प्रणाली व समिति की कार्य संस्कृति में किये गये बदलावों के संबंध में जानकारी दी गई है, जिसे राज्य के सभी जिलों, विभाग तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को भेजा जायेगा ताकि समिति के संबंध में जानकारी दी जा सके और उत्कृष्ट परीक्षा के आयोजन हेतु समिति द्वारा उठाये गये कदमों से अवगत कराया जा सके.
मैगजीन में D.El. Ed कोर्स संबद्धता विनियमावली, 2016 को रखा गया है तथा पर्यावरण से संबंधित दो लेख हैं. गाँधी जी का नयी पीढ़ी को संदेश को भी इस मैगजीन में प्रकाशित किया गया है. साथ ही, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का शिक्षक दिवस के अवसर पर दिये गये संबोधन को भी इस मैगजीन में प्रकाशित किया गया है.
शराबबंदी की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाये गये क्रांतिकारी कदम का किस प्रकार शिक्षा पर बेहतर असर पड़ा है, उसे भी कहानी के माध्यम
से इस मैगजीन में प्रकाशित किया गया है. हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई प्रेरणा स्रोत ’पथ की पहचान’ कविता को भी इस मैगजीन में प्रकाशित किया गया है.