दो विषयों में कुल 7 उत्तर गलत- BSEB

By Amit Verma Mar 21, 2017

इंटर परीक्षा में गलत जवाबों को लेकर उठे सवालों को लेकर BSEB ने सफाई दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संयुक्त सचिव और परीक्षा नियंत्रक(उच्च माध्यमिक) योगेश मिश्र ने कहा कि ANSWER KEY में कुछ गलतियों की सूचना मिलने पर जांच की गई.




जाँच के उपरांत पाया गया कि इतिहास के ANSWER KEY में 1 अंक के कुल 4 उत्तर गलत हैं (कुल 4 अंक) जबकि राजनीति शास्त्र में 1 अंक के 3 उत्तर गलत हैं (कुल 3 अंक). इसलिए ANSWER KEY में सुधार करते हुए उसे सभी मूल्यांकन निदेशकों को भेज दिया गया है ताकि इसी ANSWER KEY के अनुसार मूल्यांकन किया जा सके. इससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और मार्क्स में कोई अंतर नहीं आएगा.

बता दें कि वित्तरहित शिक्षकों के विरोध के कारण इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो रहा है. वित्तरहित शिक्षक वेतनमान और अन्य मांगों को लेकर काम बंद हरड़ताल पर हैं. मंगलवार को शिक्षा विभाग के साथ वित्तरहित शिक्षकों की वार्ता फेल हो गई. इसके बाद एक बार फिर मूल्यांकन का काम ठप होने की आशंका गहरा गई है.

Related Post