‘2 साल में BSEB का होगा कायाकल्प, बनेगा देश का सर्वश्रेष्ठ बोर्ड’

By Amit Verma Mar 27, 2017

अगले 2 साल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देश के सर्वश्रेष्ठ बोर्ड में शुमार होगा. यही नहीं, 2 साल में BSEB पूरी तरह डिजिटलाइज हो जाएगा और बोर्ड के कर्मचारियों के साथ-साथ बोर्ड ऑफिस भी पूरी तरह नए रंग-रुप में नजर आएगा. ये दावा किया है BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने. वार्षिक बजट पर बोर्ड की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में आनंद किशोर ने कहा कि बदलते वक्त के साथ ना सिर्फ ऑफिस का लुक बदलेगा बल्कि ऑफिस के कर्मचारी भी पूरी तरह नई तकनीक से लैस होंगे. चाहे वो कम्प्यूटर हो, ऑनलाइन फॉर्म हो या फिर डिजिटल लॉकर. हर कर्मचारी को इसके लिए विशेष और जरूरी जानकारी के साथ पर्याप्त ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी.




इन सबके साथ आज बिहार बोर्ड ने एक और बड़ा साहसिक कदम उठाया है. BSEB ने पहली बार बोर्ड का परीक्षा कैलेंडर घोषित किया है. इस कैलेंडर में अगले साल होने वाले मैट्रिक, इंटर और सिमुलतला परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बोर्ड ने अपना परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. इससे परीक्षार्थियों के साथ स्कूलों को भी अपना कार्यक्रम और पढ़ाई का शेड्यूल तय करने में आसानी होगी.

2017-18 के परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक-

  • अगले साल इंटर परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2018 से 19 फरवरी 2018 के बीच किया जायेगा.
  • मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी 2018 से 28 फरवरी 2018 के बीच किया जायेगा.
  • मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2018 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फार्म 29.12.2017 से 8.01.2018 के बीच बिना विलम्ब शुल्क के तथा 9.01.2018 से 12.01.2018 के बीच विलम्ब शुल्क के साथ भरा जायेगा.
  • इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फार्म 3.10.2017 से 20.10.2017 के बीच बिना विलम्ब शुल्क के तथा 21.10.2017 से 25.10.2017 के बीच विलम्ब शुल्क के साथ भरा जायेगा.
  • सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 6.11.2017 से 5.12.2017 के बीच प्राप्त किया जायेगा. नामांकन के लिए प्रारंभिक परीक्षा का संचालन समिति द्वारा 24.12.2017 तथा मुख्य परीक्षा का संचालन दिनांक 4.02.2018 को किया जायेगा.

    इन सबके साथ परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर बिहार बोर्ड ने गया और अरवल के 1-1 स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी है. साथ ही उन्हें शो कॉज भी किया गया है. इसके साथ-साथ उन स्कूलों की वर्ष 2016 की मैट्रिक परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. ये स्कूल हैं डॉ मुनीलाल यादव प्लस 2 इंटर स्कूल नगला, अरवल और आइडियल पब्लिक स्कूल डेल्हा, गया. बोर्ड की कार्रवाई से इन दोनो स्कूलों के 2157 छात्रों का मैट्रिक का रिजल्ट रद्द किया गया है. जानकारी के मुताबिक इन दोनो स्कूलों ने अंतिम समय में गलत तरीके से छात्रों का फॉर्म भरवाया था.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वर्तमान बजट में पूरा जोर ऑफिस के कायाकल्प, मॉडर्न डेटा सेन्टर, नेटवर्किंग और नई मशीनरी और कर्मचारियों के स्किल टेवलपमेंट और ट्रेनिंग पर है.

BSEB के बजट(2017-18) की मुख्य बातें-

  • सेकेंडरी के लिए Provisions towards Computerisation Budget Estimate (F.Y. 2017-18)
    1. Digitalisation of records 30,00,000/-
    2. Computerisation Programming (Integrated Software Record Management) 5,00,00,000/-
    3. Office Automation (including Data Centre, Networking etc.) 7,50,00,000/-
    4. Miscellaneous (Internet connectivity etc.) 1,00,00,000/-
  • Total 13,80,00,000/-
  • सीनियर सेकेंडरी के लिए Provisions towards Computerisation Budget Estimate(F.Y. 2017-18)
    Office Automation 25,00,00,000/-

बोर्ड का कैलेंडर जारी करते आनंद किशोर

वर्ष 2018 तक BSEB को देश के तीन टॉप बोर्ड में लाने का लक्ष्य है और वर्ष 2019 तक इसे देश का सर्वश्रेष्ठ बोर्ड बनाने का लक्ष्य हमलोगों ने निर्धारित किया है. हमने इस साल से बोर्ड का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर भी घोषित किया है. इसके साथ ही अगले 2 साल में बिहार बोर्ड को पूर्ण रुप से डिजिटलाइज करने की तैयारी भी है- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

 

Related Post