‘BSEB की कार्यसंस्कृति और कार्यप्रणाली में हो रहा सुधार’

By Amit Verma Jan 28, 2017

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) में 26 जनवरी को अध्यक्ष आनंद किशोर ने झंडोत्तोलन किया.




इस मौके पर आनंद किशोर ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति लगातार परीक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि समिति की कार्यप्रणाली और कार्य संस्कृति में भी तेजी से बदलाव आ रहा है, जिसका लाभ छात्रों, अभिभावकों और इससे जुड़े विद्यालयों को मिल रहा है. समिति में किए जा रहे बदलावों में अतुलनीय योगदान देने के लिए समिति के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति भी अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर उन्होंने कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि कदाचार रहित परीक्षा के आयोजन से ही परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की नींव रखी जाएगी.

Related Post