BSEB इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट तय समय से काफी पहले घोषित कर सकता है. इस साल परीक्षा व्यवस्था में बदलाव और डिजिटल इवैल्यूएशन के कारण उम्मीद है कि अगले एक हफ्ते में मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाएगा.
BSEB के मुताबिक 6 दिसंबर की शाम तक लगभग 2.50 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है.
बता दें कि इस वर्ष 10 नवम्बर से 12 नवम्बर 2016 तक आयोजित मैट्रिक और 12 नवम्बर 2016 को आयोजित इन्टर कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2016 के बाद कुल 2.78 लाख उत्तरपुस्तिकाएं BSEB को मूल्यांकन के लिए मिलीं, जिनका डिजिटल मूल्यांकन राज्य के 25 जिलों के 26 मूल्यांकन केन्द्रों पर कम्प्यूटर स्क्रीन पर किया जा रहा है.
इस साल की कम्पार्टमेंटल परीक्षा की बची हुई उत्तरपुस्तिकाओं में मैट्रिक की संस्कृत और इन्टर के अंग्रेजी व हिन्दी विषयों का मूल्यांकन अभी चल रहा है, जिसका मूल्यांकन अगले दो दिनों में समाप्त हो जाएगा. इसके बाद परीक्षा परिणाम की तैयारी होगी.
इस साल टॉपर घोटाले को लेकर किरकिरी झेल चुके BSEB ने डिजिटल मूल्यांकन अपना कर एक अभिनव प्रयोग किया, जिससे आंसर शीट के फिजिकल मूवमेंट पर रोक लग गई, साथ ही कॉपियों में किसी भी तरह के छेड़-छाड़ या हेरा-फेरी करना भी मुश्किल हो गया. यही नहीं, डिजिटल इवैल्यूएशन के बाद कंप्यूटर से ही नंबर काउंट हो जाने से टोटलिंग में गड़बड़ी की संभावना भी खत्म हो जाएगी. यानि परीक्षार्थियों को अपना मार्क्स सही कराने का झंझट भी नहीं रह जाएगा.