आनंद किशोर पर भरोसा बरकरार, तीन साल के लिए बढ़ा कार्यकाल

पटना।। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का दिनांक 25.09.2023 के प्रभाव से अगले 3 वर्षों के लिए पुनर्गठन किया गया है . सरकार ने आइएएस अधिकारी आनंद किशोर पर एक बार फिर भरोसा जताया है और उन्हें अगले 3 साल के लिए फिर से बिहार बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

इस संबंध में आज जारी अधिसूचना के अनुसार आनन्द किशोर को पुनर्गठित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. समिति के सदस्य के रूप में प्रो शशि प्रताप शाही, कुलपति, मगध विश्वविद्यालय तथा प्रो (डॉ०) फैजान मुस्तफा, कुलपति, चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को नामित किया गया है. इसके अलावा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार, परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, परीक्षा नियंत्रक, पटना विश्वविद्यालय, प्राचार्य, राजकीय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, छपरा को भी समिति के सदस्य के रूप में राज्य सरकार द्वारा नामित किया गया है. सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस पुनर्गठित समिति के पदेन सचिव के रूप में रहेंगे.




pnbc

By dnv md

Related Post