मौसम है खराब तो जरा बच के निकलें आप

By Amit Verma Mar 11, 2017

बिहार में शुक्रवार की रात से मौसम में आए बदलाव और कई जगहों पर बारिश, ओला और ठनका गिरने से जानमाल का नुकसान भी हुआ है.  इसे देखते हुए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. विशेष रुप से आंधी और ठनका से संभावित नुकसान को देखते हुए BSDMA ने लोगों के लिए सलाह जारी की है.




जनहित में जारी

आजकल चक्रवाती तूफान और ठनका/वज्रपात का दौर चल रहा. ऐसे में कृपया ध्यान दें

  1. जब तेज हवा चल रही हो तो घर से बाहर नहीं निकलें.
  2. पेड़ के नीचे न खड़े हों.
  3. बिजली के सुचालक वस्तुओं से दूर रहें.
  4. समूह में न खड़े हों.
  5. रेडियो और TV पर मौसम के साफ होने का संदेश प्रसारित होने का इंतजार करें.

Related Post