जिसपर किया भरोसा, उसी ने लगा दी वाट
दिवाली से पहले दिवालिया कर गया ब्रोकर
इन दिनों बड़ी चर्चा है एक DSP साहब की. साहब बक्सर जिले में पोस्टेड हैं और जल्द ही रिटायर होने वाले हैं. दरअसल साहब का सबसे वफादार सहयोगी ही गद्दार निकला. उसने साहब को 3 करोड़ की चपत लगाई है. DSP परेशान हैं लेकिन क्या करें. अब उस ब्रोकर का कोई अता-पता नहीं चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से यह बात बक्सर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा है कि डीएसपी ने उसे ढूंढने की सभी जुगत लगा ली. लेकिन वो पकड़ में नहीं आ रहा है. उसका मोबाइल भी बंद है. उसके अचानक गायब होने की खबर से पुलिस महकमे में भी जोरदार चर्चा है. लोग खूब मजे ले रहे हैं.
DSP के बारे में बताया जा रहा है कि वे बक्सर ,पटना समेत भोजपुर व अन्य जिलों में विभिन्न पदों पर रहे हैं. करीब 15 साल पहले वे जिले में इंस्पेक्टर रह चुके हैं. चर्चा है कि ये ब्रोकर उस समय साहब का सारथी था. तब से अबतक दोनों का साथ चोली-दामन का हो गया था. DSP ने अपनी अवैध कमाई का माल खपाने के लिए उससे इतनी नजदीकी बना ली थी कि दोनों के बीच कुछ भी छुपा नहीं था.
चर्चा पर यकीन करें तो DSP ने नोटबंदी के बाद एक साल में ब्रोकर व उसकी पत्नी के नाम से करीब 80 लाख की जमीन खरीदी है. हाल ही में उसी के नाम से अपने लिए एक लग्जरी कार खरीदा है. यह सब साहब की फ्यूचर प्लानिंग का हिस्सा था. लेकिन अब उनका खासमखास फरार है और साहब परेशान.
बक्सर से ऋतुराज