बनेगा जल्द ही परशुराम मन्दिर

प्रदेश के कई जगह से जुटे अतिथि




आरा, 28अप्रैल(ओ पी पांडेय). मुख में वेद, पीठ पर तरकश, हाथ में धनुष, तलवार और फारसे लिए शाप और शर दोनों ही एक ही वेग में निकलते थे ऐसे अनोखे अंदाज और प्रबल प्रतापी ज्ञानी योद्धा विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती परशुराम सेवा संघ, शाहाबाद इकाई के तत्वावधान में “परशुराम जन्मोत्सव समारोह के रूप में गुरुवार को स्थानीय नागरी प्रचारिणी सभागार में भव्य रूप से मनाई गई. सबसे पहले भगवान परशुराम के तैलचित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित किया गया. फिर उनकी विधिपूर्वक पूजा अर्चना समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने किया.

पूजनोत्सव के उपरांत आकांक्षा ओझा ने भगवान परशुराम को समर्पित भजन तथा आगत अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान को प्रस्तुत किया. आकांक्षा ने अपनी सुमधुर आवाज में एक के बाद एक कई भजन व गीतों की प्रस्तुति दी जिससे सारे लोग सुन भाव विभोर हो गए.

इस मौके पर प्रदेश से कई गणमान्य अतिथियों का भी आगमन हुआ जिसमें टुन्ना जी पांडेय( पूर्व MLC सिवान), अशोक पांडेय( MLC राजद), मुन्ना तिवारी (विधायक, बक्सर), मृत्युंजय तिवारी(प्रदेश प्रवक्ता, राजद), चितरंजन गगन (प्रदेश प्रवक्ता, राजद), जितेंद्र मिश्रा(प्रदेश अध्यक्ष, परशुराम सेवा संघ), धर्मेंद्र तिवारी(पूर्व VC, VKSU),राकेश ओझा( युवा नेता, भजपा), बबली दुबे( युवा समाजसेवी, बक्सर),मनोज उपाध्याय(नगर परिषद प्रतिनिधि, पीरो),रूबी कुमारी( पूर्व मेयर, आरा), सन्तोष तिवारी ( सीनेट सदस्य), नागेश्वर दुबे(लोक अभियोजक), सेंटर उपाध्याय (समाजसेवी), हरिजी तिवारी(अटल सेना) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इस मौके पर बोलते हुए टुन्ना जी पांडेय( पूर्व MLC सिवान) ने कहा कि राजनीति में जाति का जिसतरह से उपयोग किया जा रहा है जो आने वाले समय के लिए सही नही है. इसलिए अब वक्त आ गया है कि हमे संगठित होकर सर्व समाज को एक सूत्र में बांधने तथा ब्राह्मण होने के नाते सभी को सही मार्ग दिखाये ताकि सभी एकत्रित हो सके. वही अशोक पांडेय( MLC राजद) ने कहा कि ब्राह्मणों ने सदैव समाज के कल्याण के बारे में सोचा जिसके लिए उन्होंने सर्वस्व त्याग भी किया पर आज ब्राह्मणों को हासिये पर रख अच्छी संख्या के बाद भी उन्हें दरकिनार किया जा रहा है जो बेहद दुःखद है. इसके लिए सभी को एकत्रित हो हुंकार भरना होगा.

वही बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी ने इस मौके पर ब्राह्मणों को संबोधित करते हुए कहां लोग भगवान परशुराम को विध्वंसक मानते हैं जबकि मेरा मानना है कि भगवान परशुराम एक रचनात्मक व्यक्ति थे उन्होंने जितने भी शोषित वंचित वर्क थे उनका योगा पवित्र कराने और उन्हें संगठित करने का काम किया था.

हय वंश के नाश के बाद उन्होंने विधवाओं का पूर्णवसन किया, मारे गए सैनिकों के विधवाओं का विवाह करवाया और दबे हुए भूमि को कृषि योग्य बना खेती का नवीन अध्याय शुरू किया. ये सभी रचनात्मक कार्य हैं. इस मौके पर जब मीडिया ने वर्तमान में आनंद मोहन के रिहा होने पर सवाल पूछा तो उन्होंने इसे राजनीति साख को बचाने के लिए कहा साथ ही यह भी कहा कि जेल के अंदर कैदियों के अच्छे आचरण पर भी सजा कम का प्रावधान है वैसे भी आनंद मोहन ने लगभग 16 साल सजा काटा है.

वही राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युजंय तिवारी ने कहा कि हम परशुराम के वंशज हैं और हम सभी का हित चाहते हैं लेकिन हम हाशिये पर हैं क्योंकि संगठित नही हैं. हम शास्त्र और शस्त्र दोनो में विश्वास करते हैं. हम सभी का का सम्मान करते हैं लेकिन ये कौन सा षड्यंत्र चल रहा है कि हमे हमेशा अपमानित करने का दौर चल रहा है. अगर हमारा कोई अपमान करेगा तो हम बर्दाश्त नही करेंगे. हमारे पूर्वजों ने बताया है हमारे माथे पर जो टीक और टीका है वह कभी फीका नही पड़ सकता है. अब समय आ गया है कि अपने हक और हुकुम के लिए संगठित हो अपनी आवाज उठाएं.

इस मौके पर चितरंजन गगन (प्रदेश प्रवक्ता, राजद) ने कहा कि आज सभागार में ब्राह्मणों की संख्या देखकर खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि वे आज से नही बल्कि 80 के दशक से ब्राह्मणों को जगरूक करने का काम कर रहे हैं लेकिन इतना समय हो गया. उन्होंने उस दशक को याद करते हुए कहा कि उनके राजनीतिक गुरु के सलाह पर अपने नाम के मिश्रा टाइटल को गगन में बदल दिया.

भोजपुरी में भी चला भाषणों का दौर,
मन्दिर के लिए एक लाख एकावन रुपये की घोषणा

इस मौके पर उपस्थित टुन्ना जी पांडेय( पूर्व MLC सिवान), अशोक पांडेय( MLC राजद),चितरंजन गगन (प्रदेश प्रवक्ता, राजद) और मनोज उपाध्याय(नगर परिषद प्रतिनिधि, पीरो) जैसे कई वक्ताओं ने भोजपुरी भाषा में धार अपनी बातों को रखा. प्रखर और ओजस्वी भाषण से मनोज उपाध्याय ने कहा कि जिस वर्ग के पास सत्ता की चाभी है वही वर्ग आज समाज में आगे है. उन्होंने कहा कि नागरी प्रचारिणी सभागार में बइठल जेतना भी जनता बा हम उन्हा सब के पीरो आमन्त्रित करत बानी आ कह रहल बानी कि हमारा लायक जवन भी काम बा हम ओकर जिमा उठावे खातिर तैयार बानी. उन्होंने भगवान परशुराम मन्दिर निर्माण की योजना की घोषणा के बाद खुले मंच से मन्दिर के लिए एक लाख एकावन रुपये की सहयोग राशि की घोषणा की.

आयोजक मण्डल में अंजनी तिवारी (अध्यक्ष
परशुराम सेवा संघ शाहबाद इकाई), कमलेश तिवारी (राष्ट्रीय महासचिव, जनाधिकार पार्टी), राजा तिवारी( पूर्व मेयर प्रतिनिधि व समाजसेवी), मंटू ओझा, देवेश उपाध्याय, मंटू दुबे, निकेश पाण्डेय, पवन तिवारी, मल्लू उपाध्याय, अंशु चौधरी, हरेराम चौधरी व विकाश मिश्रा सहित कई अन्य सदस्य भी शामिल थे.

कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र मिश्र एवं विकी तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सेंटर उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर अंजनी तिवारी ने भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण की बात कही. इस पर सबके सहयोग की बात आई.

Related Post