कक्षा 1-5 में 9431 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से

By dnv md Nov 16, 2023 #bpsc #D.el.ed #JOBS #Tre2

बिहार लोक सेवा आयोग के विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा दो में डीएलएड पास कक्षा 1 से 5 के अभ्यर्थियों के लिए भी मौका मिल गया है. बिहार लोक सेवा आयोग ने 16 नवंबर से 25 नवंबर तक प्राथमिक कक्षाओं के 9431 पदों पर आवेदन का मौका अभ्यर्थियों को दिया है. ये वही पद हैं जो TRE 1 में शेष रह गए हैं.

https://www.bpsc.bih.nic.in/




इन सब के बीच, वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने बीबीए करने के बाद b.ed किया है, उन्हें भी इस बात का इंतजार था कि कक्षा 6 से 8 के लिए बिहार लोक सेवा आयोग उन्हें आवेदन का मौका देगा. बीपीएससी ने बीसीए अभ्यर्थियों को 6-8 में आवेदन का मौका तो दिया लेकिन बीबीए पास अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया फिर भी बीबीए पास अभ्यर्थी उम्मीद लगाए हैं कि उन्हें भी जल्द ही बीपीएससी की तरफ से आवेदन का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि दूसरे चरण की विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा में भी एक लाख से ज्यादा पदों पर आवेदन का मौका बीपीएससी ने दिया है. पहले चरण में 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ और दूसरे चरण में भी लगभग इतने ही अभ्यर्थी नौकरी के पात्र होंगे.

pncb

By dnv md

Related Post