पटना।। बीपीएससी ने इसी महीने होने वाली विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. 24, 25 और 26 अगस्त को होने वाली इस परीक्षा में आठ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 170000 से ज्यादा पदों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग बहाली परीक्षा का आयोजन कर रहा है.
शेड्यूल के मुताबिक, 24 अगस्त को पाली पाली में 10 से 12 तक कक्षा 1 से 5 तक के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी जबकि दूसरी पाली में 3:30 से 5:30 तक कक्षा 1 से 5 के लिए सामान्य अध्ययन की परीक्षा महिला अभ्यर्थियों के लिए होगी.
25 अगस्त को पहली पाली में सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भाषा की परीक्षा होगी वही दूसरी पाली में सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए भाषा की परीक्षा का आयोजन होगा. इस तरह हर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर 2 दिनों तक रुकने की व्यवस्था करनी होगी जिसे लेकर अभ्यर्थी परेशानी महसूस कर रहे हैं. 26 अगस्त को हाई स्कूल के सामान्य अध्ययन और विषय की परीक्षा का आयोजन पहली पारी में होगा जबकि दूसरी पाली में हायर सेकेंडरी स्कूल के सामान्य अध्ययन और विषय की परीक्षा का आयोजन होगा.
बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 10 अगस्त से 20 अगस्त के बीच अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के एक घंटा पहले तक ही प्रवेश मिल पाएगा.
pncb