![](https://www.patnanow.com/assets/2022/08/pnc-bpsc-office-Patna.jpg)
बिहार लोक सेवा आयोग ने अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि में विस्तार कर दिया है. पिछले कई दिनों से शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी वेबसाइट के स्लो होने की वजह से आवेदन नहीं कर पा रहे थे जिसे देखते हुए अभ्यर्थियों ने आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग बीपीएससी से की थी जिसके बाद बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि अब ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक किया जा सकता है.
![](https://www.patnanow.com/assets/2023/07/pnc-bpsc-tre-application-date-extended-512x650.jpg)
बिहार में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 178000 से ज्यादा पदों पर बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए बहाली की प्रक्रिया चल रही है.