रंग लाया BPSC अभ्यर्थियों का विरोध, एक दिन में ही होगी पीटी परीक्षा

By dnv md Sep 1, 2022 #67th pt #BPSC PT

पटना।। बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार बिहार लोक सेवा आयोग ने अपना फैसला बदल लिया है. अब पहले की तरह ही पीटी परीक्षा एक दिन और एक पाली में ही आयोजित होगी. इसके पहले जब बिहार लोक सेवा आयोग ने 2 दिन में परीक्षा लेने का निर्णय किया और परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी तो उसके बाद अभ्यर्थियों ने इसका पूरी तरह विरोध किया. बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. लाठीचार्ज भी हुआ. इस हंगामे के बाद आखिरकार सरकार की नींद खुली.




BPSC के सामने प्रदर्शन

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की समस्या पर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के साथ बैठक की. बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने पूरी स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने सभी जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ विमर्श किया है तथा इस संदर्भ में निर्णय लिया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन एवं एक पाली में ही ली जायेगी.

बीपीएससी की ओर से 21 सितंबर को परीक्षा के आयोजन की तैयारी हो रही है.

pncb

By dnv md

Related Post