BPSC PT का रिजल्ट आने वाला है, रहें तैयार

By Amit Verma Jun 16, 2017 #bpsc #bpsc pt result

BPSC PT के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. पीटी का रिजल्ट अगले 15-20 दिनों में आ जाएगा. हालांकि इससे पहले मई में ही रिजल्ट आने की उम्मीद थी. लेकिन इस बार खुद बीपीएससी ने इसकी पुष्टि की है.

बिहार लोेक सेवा आयोग के सचिव प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में PT का रिजल्ट आ जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि मुख्य परीक्षा के लिए PT में शामिल अभ्यर्थियों का 10 फीसदी रिजल्ट घोषित किया जाएगा.यानि इससे जुड़ा संशय भी अब खत्म हो गया कि कुल घोषित पदों(करीब 700) का नहीं बल्कि PT में कुल शामिल अभ्यर्थियों का 10 फीसदी रिजल्ट आएगा.




क्या कहते हैं विशेषज्ञ-

इस बारे में हमने बात की सिविल सेवा विशेषज्ञ डॉ एम रहमान से. डॉ़ रहमान ने कहा कि BPSC की ताजा घोषणा के मुताबिक करीब 16 से 20 हजार अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई करेंगे. क्योंकि 60-62वीं BPSC PT परीक्षा में करीब 2 लाख अभ्यर्थियों में से करीब 1.7 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. ये काफी राहत की बात है और इससे निश्चित ही कट ऑफ पर भी असर पड़ेगा. अब जिस परीक्षार्थी की तैयारी मुख्य परीक्षा के लिए अच्छी है, उन्हें और जोर-शोर से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.- डॉ एम रहमान, परीक्षा विशेषज्ञ

UPSC PT 18 जून को-

UPSC PT परीक्षा के लिए अब दो दिन का वक्त है. ऐसे में करेंट अफेयर्स को कंटस्थ कर लेना बेहतर होगा. अब अभ्यर्थियों को पढ़ाई से ज्यादा अपने खान-पान औऱ नींद पर ध्यान देना चाहिए. परीक्षा से एक दिन पहले कोई पढ़ाई नहीं, बल्कि पूरा आराम और अच्छी नींद लेनी चाहिए. – डॉ एम रहमान, परीक्षा विशेषज्ञ

 

Related Post