BPSC PT परीक्षा का रिजल्ट मार्च के आखिर तक आ सकता है. इस बार 642 पदों के लिए ये परीक्षा हुई है, जिसमें करीब 2.42 लाख छात्र शामिल हुए. विशेषज्ञों का कहना है कि मार्च में रिजल्ट आने के बाद छात्रों के पास करीब 3 महीने का वक्त होगा मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए. लेकिन परीक्षार्थियों को इसके लिए इंतजार नहीं करना चाहिए और तैयारी शीघ्र शुरू कर देनी चाहिए.
इस बारे में परीक्षा विशेषज्ञ डॉ रहमान ने कहा कि BPSC ( 60वी से 62वी) की PT परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च तक जारी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि परीक्षा पैटर्न में बदलाव के कारण जनरल का कटऑफ 90, OBC का कट ऑफ 84-85 और SC-ST का कट ऑफ 70-75 के आसपास जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-