BPSC PT के लिए कुछ ऐसी होनी चाहिए स्ट्रैटजी

By Amit Verma Feb 8, 2017

BPSC PT परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. 642 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा में करीब 2 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे. इस बार सबसे खास बात ये है कि 642 में से 220 पद SDO के लिए हैं. ऐसा पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में SDO के पद पर बहाली हो रही है. PT में करीब 10 गुना अभ्यर्थी क्वालिफाई करेंगे जो मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.




क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Bpsc PT में इस बार बिहार की इकोनोमी और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवालों पर ज्यादा जोर रहने की संभावना है. गुरू रहमान ने कहा कि आखिरी वक्त में अब छात्रों को रिलैक्स रहना जरूरी है. रहमान ने कहा कि 150 अंकों की PT में क्वालिफाई करने के लिए 100-105 अंक लाना होगा.

60-62वीं BPSC PT का ADMIT CARD डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

http://bpsc.bih.nic.in/Application.htm

ये भी पढ़ें-

रहमान सर से जानें, कैसे करें BPSC PT की तैयारी

Related Post