‘BPSC PT में 5वें विकल्प से नीचे आ सकता है कट ऑफ’

By Amit Verma Feb 21, 2017

60-62वीं ‘BPSC PT में इस साल 5वें विकल्प ने छात्रों के दिमाग और IQ की जमकर परीक्षा ली. इससे पहले पिछले साल तक 4 उत्तरों के विकल्प से छात्र आसानी से उत्तर दे पाते थे और इससे  परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स का अंदाज लगाना भी आसान हो जाता था. लेकिन इस बार 5वां ऑप्सन देकर बिहार लोक सेवा आयोग ने हर सवाल में परीक्षार्थियों को जमकर छकाया. यही नहीं, 5वें ऑप्सन में भी 2 च्वायस होने से असल में ये ऑप्सन 6 हो गए. इससे बड़ी संख्या में प्रश्नों का उत्तर गलत होने की आशंका भी बढ गई है.




छात्रों के साथ विशेषज्ञ भी मानते हैं कि इस बार 100-105 के बीच रहने वाला कट ऑफ और नीचे आ सकता है. इसका सबसे बड़ा फायदा उन छात्रों को मिलेगा जो अपना स्कोर 100 से नीचे मानकर मेन्स की तैयारी नहीं करने वाले थे. विशेषज्ञ मानते हैं कि 5वें विकल्प से कट ऑफ निश्चित ही नीचे जाएगा और BPSC जब उत्तर जारी करेगा तभी छात्र अपनी स्थिति का आंकलन कर पाएंगे. ऐसे में बेहतर होगा कि PT में शामिल होने वाले छात्र मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं. माना जा रहा है कि जुलाई-अगस्त में इस बार मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें करीब 6500 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

इस बार एक नया ट्रेंड BPSC ने शुरू किया जो छात्रों के लिए आसान नहीं होगा. इससे अब भविष्य में छात्रों को अपनी तैयारी और पुख्ता करनी होगी और अपने उत्तरों को लेकर उन्हें ज्यादा श्योर रहना होगा ताकि परीक्षा में ज्यादा विकल्प होने पर भी कोई परेशानी ना हो. इस बार जाहिर है कट ऑफ नीचे जा सकता है क्योंकि 5वें विकल्प में भी 2-2 च्वायस होने से उलझन बढ़ गई. इसका फायदा उन छात्रों को मिलेगा जो कट ऑफ नीचे आने की उम्मीद कर रहे थे. इसलिए अभी से ही मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं तो ज्यादा वक्त मिल पाएगा. मुख्य परीक्षा में विशेष रुप से इकोनॉमी, पॉलिटी, भूगोल और साइंस पर पूरी पकड़ बनाना होगा. लिखने की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस आवश्यक है. – डॉ एम रहमान, अदम्य अदिति गुरुकुल

Related Post