बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द कर दी है. पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद आयोग ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया. नई परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आरा के एक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. उस परीक्षा केंद्र का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बिहार लोक सेवा आयोग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी जिसे 24 घंटे का वक्त दिया गया था लेकिन इस कमेटी ने 3 घंटे में ही अपनी रिपोर्ट आयोग को दे दी, जिसमें पेपर लीक की पुष्टि हुई.
प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले ही लीक हो गया था. प्रश्न पत्र का सेट सी सोशल मीडिया पर वायरल था जिसे कई मीडिया ने प्रसारित भी किया. आयोग ने बिहार के डीजीपी को पत्र लिखकर पूरे मामले की साइबर सेल से जांच कराने की मांग की है जिससे यह जानकारी मिल सके कि आखिर प्रश्न पत्र कहां से लीक हुआ.
pncb