बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 मई 2022 को होगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आज से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IAS अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बाकी बचे 10 दिन में रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा हॉल में पूरे फोकस के साथ सवालों को हल करना अभ्यर्थियों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.
8 मई को लगभग 900 विभिन्न पदों के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा बिहार के 1083 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी. 150 अंकों की परीक्षा 2 घंटे की होगी जिसका आयोजन दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच होगा. आयोग के अनुसार 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के पीटी में शामिल होने की संभावना है.
pncb