EOU ने शुरू की पेपर लीक कांड की जांच, नहीं बचेगा अपराधी

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद आयोग की सिफारिश पर डीजीपी एसके सिंघल ने आर्थिक अपराध इकाई को जांच का जिम्मा सौंप दिया है. बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर कोई आंच नहीं आने देंगे. उन्होंने बताया कि आयोग ने जांच की मांग की है उनका पत्र मिल गया है और हमने एडीजी ईओयू को जांच का जिम्मा सौंप दिया है.

DGP Bihar

आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र आज परीक्षा शुरू होने से पहले ही वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि आरा के एक परीक्षा केंद्र पर जमकर धांधली हुई है. हंगामा और बवाल के बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने 3 सदस्यीय कमेटी बनाई और उसे जांच का जिम्मा सौंपा. कमेटी ने 3 घंटे में अपनी रिपोर्ट सौंपी और इस बात की पुष्टि कर दी कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक हो गया था. जिसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने पीटी परीक्षा को रद्द कर दिया और बिहार के डीजीपी से पूरे मामले की साइबर सेल से जांच कराने की मांग की.




वायरल प्रश्न पत्र

इस बात की पुष्टि बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने की है कि उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग का पत्र मिला है जिसके बाद उन्होंने आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी को जांच की जिम्मेदारी दी है.

सुनिए क्या बोले बिहार के डीजीपी एसके सिंघल

pncb

By dnv md

Related Post