बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा की 1 घंटे पहले ही बाहर कैसे आ गया. पेपर लीक का दावा किया जा रहा है. जो पेपर पहले से मार्केट में उपलब्ध था वह परीक्षा के बाद मैच भी कर गया.
यानी कहीं ना कहीं पेपर लीक की खबर सही साबित होती नजर आ रही है. इसे लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है जो 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट देगी. पूरी जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार सिंह ने दी है.
इधर स्टूडेंट्स की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाले छात्र नेता दिलीप कुमार ने बीपीएससी पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग की है.
pncb