पटना।। जी हां. यह बड़ी खबर शिक्षा विभाग के हवाले से आ रही है कि सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद अक्टूबर महीने से ही आठवें चरण की बहाली आने वाली है जिसमें न सिर्फ प्राइमरी और हाई स्कूल बल्कि मिडिल स्कूल के शिक्षकों की भी बड़ी संख्या में बहाली होगी.
मंगलवार को शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें कई मुद्दों पर एक साथ फैसला लिया गया. सबसे बड़ा मुद्दा b.ed अभ्यर्थियों का था जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार लोक सेवा आयोग और शिक्षा विभाग के निर्णय का इंतजार कर रहे थे. उन्हें निराशा हाथ लगी है क्योंकि शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग ने संयुक्त रूप से फैसला किया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर कक्षा 1 से 5 के लिए करीब 4 लाख बीएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी नहीं होगा. सिर्फ डीएलएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके अलावा b.ed और stet अपीयरिंग कैंडीडेट्स के लिए राहत की बात यह है कि इसी महीने यह दोनों रिजल्ट जारी होंगे और जो लोग बिहार लोक सेवा आयोग अध्यापक भर्ती परीक्षा शामिल हुए हैं उन्हें इसका फायदा मिल सकता है. डीएलएड और Stet परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने जल्द से जल्द जारी करने का आश्वासन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दिया है. ऐसे में अपीयरिंग कैंडिडेट के रूप में अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को बड़ा फायदा मिलेगा.
pncb