Breaking

63वीं BPSC में 355 पदों के लिए करें आवेदन

BPSC ने 63वीं लोक सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. जैसी की संभावना थी, इस बार महज 355 सीटें हैं और अभ्यर्थियों को आवेदन ऑनलाइन करना है. रजिस्ट्रेशन 13 नवंबर से शुरू होगा जो 4 दिसंबर तक होगा. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर है जबकि भरे हुए आवेदन और चालान की कॉपी BPSC को भेजने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर रखी गई है.

पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें-




http://bpsc.bih.nic.in/Advt/63-CCE-(Pre)-Advt.pdf

बता दें कि 56-59वीं BPSC मुख्य परीक्षा का परीक्षाफल इस महीने के आखिर तक आने की संभावना है.

Related Post