बिहार लोक सेवा आयोग हेड मास्टर बहाली परीक्षा में 90 फ़ीसदी से ज्यादा अभ्यर्थी फेल हो गए हैं. महज 6.55 फ़ीसदी अभ्यर्थियों को सफलता मिली है जो नवसृजित/उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य बनेंगे. बाल्मीकि प्रसाद मेधा सूची में पहले नंबर पर हैं. टॉप 25 पर नजर डालें तो इसमें सिर्फ तीन महिलाओं को सफलता मिली है.
आपको बता दें कि इसी साल 31 मई को बिहार लोक सेवा आयोग ने उच्च माध्यमिक स्कूलों के 6421 पदों पर प्रधानाध्यापक की बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. कुल 13055 अभ्यर्थी इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए थे. बिहार लोक सेवा आयोग की इस प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर कई तरह के सवाल उठे क्योंकि सवाल अत्यंत कठिन थे और तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि इसमें सफलता मिलनी मुश्किल है.
आखिरकार आज बिहार लोक सेवा आयोग ने जो रिजल्ट जारी किया है उसमें सिर्फ 421 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है जबकि कुल पद 6421 हैं. आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 87 अभ्यर्थियों ने ओएमआर में क्वेश्चन बुकलेट नंबर नहीं लिखा जिसकी वजह से उनका आंसर शीट रद्द कर दिया गया. इसके अलावा 12547 अभ्यर्थी निर्धारित मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स (48) भी हासिल नहीं कर सके. रिजल्ट को देखते हुए अब शिक्षा विभाग की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है.
pncb