BPSC ने जारी किया CDPO पीटी का रिजल्ट

CDPO का रिजल्ट आ गया है. BPSC ने CDPO 2021 का रिजल्ट सोमवार को देर शाम जारी कर दिया. 15 मई को हुई पीटी परीक्षा में 96840 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 883 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें अनारक्षित कोटि के अंतर्गत 336, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग कोटि के अंतर्गत 112, अनुसूचित जाति कोटि के अंतर्गत 158, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के अंतर्गत 135, पिछड़ा वर्ग कोर्ट के अंतर्गत 120 और पिछड़े वर्गों की महिला कोटि के अंतर्गत 22 को सफलता मिली है.




कट ऑफ पर एक नजर

परीक्षा में शामिल हुए 321 उम्मीदवारों के ओएमआर उत्तर पत्रकों को रद्द कर दिया गया है.

आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मेंस परीक्षा के लिए सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी. पीटी में पास अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा जिसकी सूचना https://bpsc.bih.nic.in/ पर दी जाएगी.

प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अंक पत्र आयोग की वेबसाइट पर Marksheet कॉलम के अंतर्गत प्रकाशित किए जाएंगे.

pncb

By dnv md

Related Post