पहले चरण के पूरा होते ही दूसरे चरण के शिक्षक बहाली की घोषणा

पटना।। बिहार लोक सेवा आयोग की पहली विद्यालय अध्यापक बहाली प्रक्रिया पूरी होते ही आयोग ने दूसरे चरण के बहाली की घोषणा कर दी है. दूसरा चरण अगले महीने शुरू हो रहा है और दिसंबर में परीक्षा की तिथि संभावित है. इस बार बीएड अभ्यर्थियों के लिए भरपूर मौका होगा क्योंकि वैकेंसी सिर्फ मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए होगी.

बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कक्षा 6 से 12 तक के शिक्षकों की बहाली दूसरे चरण के तहत होगी. दूसरा चरण 3 नवंबर से 14 नवंबर के बीच आवेदन की प्रक्रिया के साथ शुरू होगा. 7 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच बहाली परीक्षा संभावित है. हालांकि इन तिथियां में परिवर्तन की भी संभावना है.




pncb

By dnv md

Related Post