बिहार लोक सेवा आयोग ने रविवार को 64 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 1454 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जबकि 11 पद दिव्यांग उम्मीदवारों के नहीं मिलने की वजह से खाली रह गए. करीब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद 64वीं प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट आया है. बिहार लोक सेवा आयोग ने कोरोना की वजह से रिजल्ट में देरी की बात स्वीकार की है.
टॉपर लिस्ट
टॉप टेन लिस्ट पर गौर करें तो इसमें एक भी महिला अभ्यर्थी नहीं है जबकि इसमें आठ अनारक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है. ओमप्रकाश गुप्ता टॉपर जबकि विद्यासागर सेकेंड टॉपर और अनुराग आनंद तीसरे नंबर पर हैं.
अब गौर करिए कट ऑफ मार्क्स पर
राजेश तिवारी