10 बजे से बुक कीजिए अपना टिकट

बुधवार सुबह 10:00 बजे से ऑनलाइन टिकट बुकिंग

1 जून से भारतीय रेल 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है. इन ट्रेनों के लिए सिर्फ ऑनलाइन टिकट दिए जा सकते हैं. टिकट की बुकिंग 21 मई सुबह 10:00 बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से होगी. https://www.irctc.co.in/nget/train-search




खास बातें-

इन सभी 200 ट्रेनों में एसी, नॉन एसी और जनरल कोच होंगे.

एसी, नॉन एसी और जनरल कोच में सीट रिजर्वेशन होगा

टिकट बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से होगी

ट्रेन में एसी कोच के यात्रियों को चादर या कंबल नहीं मिलेगा ट्रेन टिकट में खाने का चार्ज शामिल नहीं होगा

यात्रियों को खाना और पानी अपने घर से लाने को कहा जाएगा. हालांकि, स्टेशन पर खाने और पीने के सामान उपलब्ध रहेंगे

ट्रेन में वेटिंग और आरएसी टिकट भी कटेगा लेकिन आर ए सीट पर सिर्फ एक ही यात्री यात्रा करेगा.वेटिंग टिकट वालों को ट्रेन में चढ़ने की इजाजत नहीं होगी.

By dnv md

Related Post