रविवार को पटना पुस्तक मेला में शिक्षाविद साहित्य प्रेमी एवं किसान धर्मदेव राय की जीवन-गाथा पर आधारित हिंदी संस्करण ‘असाधारण जीवन एक अज्ञात भारतीय’ पुस्तक का लोकार्पण किया गया. पुस्तक का विमोचन पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने किया. पूर्व सांसद ने कहा कि धर्मदेव राय एक चरित्रवान,आदर्श, ईमानदार शिक्षक और पुस्तक प्रेमी थे. उहोंनेने कहा जैसा पिता धर्मदेव राय थे , उनका पुत्र एवं बिहार के मुख्यमंत्री के ऊर्जा सलाहकार प्रभात कुमार राय हैं. प्रख्यात इतिहासकार डॉ. निहार रंजन प्रसाद सिंह कहा कि स्व.राय एक आदर्श पुरुष थे. स्व.धर्मदेव राय के पुत्र प्रभात कुमार राय ने अपने पिता के स्मरण सुनते हुए कहा कि वे साहित्य प्रेमी, मित्रता, पत्रलेखन , जरूरतमंद छात्रों को मदद करने में सब ज्यादा अभिरुचि रखते थे. वो हर किसी से कुछ अलग करने की सोंचते रहते थे.
मुख्यमंत्री के ऊर्जा सलाहकार पीके राय के पिता स्व.धर्मदेव राय पर लिखी गयी ‘धर्मदेव राय द एक्स्ट्राऑर्डिनरी लाइफ स्टोरी ऑफ़ एन अननोन हीरो’ के लेखक बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक शशिभूषण सहाय हैं. इस अंग्रेजी पुस्तक का हिंदी अनुवाद अपर समाहर्ता –सह-अपर जिला दंडाधिकारी ( सेवानिवृत ) भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने किया है.