दो दिवसीय आवास और वाहन ऋण मेला
बैंक ऑफ़ इण्डिया का उदेश्य पटना के प्रमुख बिल्डरों और वाहन डीलरों के साथ खरीददारों को एक मंच पर लाने के के लिए दो दिवसीय लोन मेला का आयोजन किया गया है साथ ही बैंक की ऋण प्रतिस्पर्धी दर पर उपलब्ध कराना है .ये बातें बीओआई के उप आंचलिक प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार ने दो दिवसीय लोन मेला का उद्घाटन के मौके पर कही. लोन मेला का उद्घाटन इम्पीरियल गार्डेन चाणक्या टावर पटना में किया गया है.
उप आंचलिक प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि ग्राहक 9.30% पर होम लोन और 9.40% पर वाहन ऋण का लाभ ले सकते हैं.बैंक ने 31 दिसंबर तक दोनों ऋणों को प्रोसेसिंग शुल्क को माफ़ कर दिया है .उन्होंने कहा कि सात महीनों में 32 करोड़ रुपये 400 आवास ऋण और 22 करोड़ के 450 वाहन ऋण वितरित किये गए हैं. इस अवसर पर मौजूद बैंक ऑफ़ इण्डिया के ऑफिसर्स एसो. के महासचिव सुनील कुमार ने कहा कि वर्तमान में बैंक का कारोबार आठ लाख तिरपन हजार करोड़ का हो गया है और हमारा घरेलू ऋण व्यापार 265 हजार करोड़ का है और विदेशी ऋण व्यापार 211 हजार करोड़ का है .इस अवसर पर अनु आनन्द कंस्ट्रक्शन के एम डी विमल कुमार ने कहा कि बैंक आवास और वाहन ऋण के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास कर रहा है .