बोधगया बिनाले में दिख रहे हैं कला के अनेकों रंग

By pnc Dec 20, 2016

बोधगया बिनाले में युवा कलाकारों का बोलबाला

‘पलायन की समस्या’ पर कलात्मक प्रस्तुति




बोधगया बिनाले में फोटोग्राफी पर गंभीर बहस

फोटा खींचना सीखाती है ऑल्टरनेटिव फोटोग्राफी

aja_3473

बोधगया बिनाले को युवा कलाकारों का बिनाले कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा. इस बिनाले में शामिल कलाकारों में ज्यादातर युवा कलाकार हैं जो गंभीर विषयों पर बनी अपनी कलाकृतियों और कलात्मक अभिव्यक्तियों से कलाप्रेमियों का मन मोह रहे हैं.बिनाले में मंगलवार को दिल्ली में रहने वाले बिहार के युवा कलाकार मुरारी झा ने पलायन की समस्या पर अपनी कलात्मक प्रस्तुति दी. वैसे तो पलायन या स्थान परिवर्तन को बाध्य हो जाना वैश्विक समस्या है I किन्तु यहाँ यह बिहार से लगातार हो रहे पलायन पर केंद्रित था I  यह एक तथ्य है कि पलायन जिन कारणों व जिन स्थितियों में भी होता है, उसका एक पक्ष यह भी है कि मनुष्य जहाँ भी जाता है उसकी अन्तःचेतना में उसका मूल स्थान यादों के रूप में अन्तर्निहित रहता है.

aja_3472

इस बारे में मुरारी कहते हैं कि सिर्फ एक व्यक्ति विस्थापित नहीं होता बल्कि वह अपने साथ सदियों से चली आ रही संस्कृति का भी विस्थापन करता है, जो कई बार एक दूसरी संस्कृति को जन्म देता है तो कभी दूसरी संस्कृतियों को प्रभावित करता है, जिसके अगर अपने फायदे हैं तो अपने नुकसान भी. कई बार यह विस्थापन खतरनाक स्थिति को जन्म देता है और यहीं शांति की तत्कालिकता भी महसूस होती है जो बोधगया बिनाले के आयोजन के मूल में है.

aja_3513

बिनाले में आज दो विषयों पर टॉक शो हुआ जिसमें पहला विषय था ऑल्टरनेटिव फोटोग्राफी. देश के चर्चित फोटोग्राफर पी माधवन ने अपने वक्तव्य ऑल्टरनेटिव फोटोग्राफी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भी फोटोग्राफी को कला के तौर पर देखा जाएगा, वहां डिजिटल फोटोग्राफी पर ऑल्टरनेटिव फोटोग्राफी हमेशा हावी रहेगी.

Talk show on 'gyan ka samaj aur samkalin kala' by shaival & rahul dev

इसी विषय पर बोलते हुए जाने-माने फोटोग्राफर सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि डिजिटिल फोटोग्राफी को पिक्सोग्राफी कहना ज्यादा होगा लेकिन जब कभी भी तस्वीरों की क्वालिटी और उसकी कलात्मक प्रस्तुती की बात आएगी, वहां एनालॉग फोटोग्राफी या ऑल्टरनेटिव फोटोग्राफी ही विकल्प है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत ही नहीं, पश्चिमी देशों में भी ऑल्टरनेटिव फोटोग्राफी का चलन और उसकी मांग फिर से बढ़ी है.

ज्ञान का समाज और समकालीन कला पर देश के ख्यातिलब्ध कहानीकार व चिंतक शैवाल ने कहा कि संभव है कि ज्ञान किसी को खबर के रूप में भी मिले, लेकिन समकालीन कला में उसकी अभिव्यक्ति कैसी हो, यह उस खबर के विश्लेषण के जरिए ही संभव है, यानी कला की नजर में महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आप क्या देखते हैं, महत्वूपूर्ण यह है कि जो आप देखते हैं अपने कला चिंतन के दौरान आप उसकी व्याख्या किस तरह से करते हैं.

बोधगया बिनाले में बुधवार को 

बुधवार को सिर्फ एक चर्चा रखी गयी है जिसका विषय है सांस्कृतिक बहुलता और बिनाले. इस विषय पर देश के चर्चित कवि आलोक धन्वा और गाजियाबाद में रहने वाले जाने-माने कला लेखक रवींद्र त्रिपाठी वक्तव्य देंगे और फिर कला प्रेमियों के साथ उनका संवाद होगा. फिल्म एग्जिबिशन सेक्शन बाइस्कोप में आज देश के ख्यातिलब्ध चित्रकार सिद्धार्थ से बातचीत पर बनी फिल्म दिखायी जाएगी. इसके अलावा कई छोटी-छोटी फिल्मों को संयोजित कर बनी बी. मंजूनाथ कामथ की फिल्म का भी प्रदर्शन होगा.

 

By pnc

Related Post