एनडीए में घमासान चरम पर, बोचहां उपचुनाव में भाजपा ने उतारा प्रत्याशी

बिहार एनडीए में एक बार फिर घमासान चरम पर है. भारतीय जनता पार्टी ने मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का नाम जारी कर दिया है जबकि यह सीट वीआईपी की थी. वीआईपी के मुसाफिर पासवान ने पिछली बार यहां से जीत दर्ज की थी. पिछले साल उनकी मृत्यु के बाद यह सीट खाली हो गई थी . 12 अप्रैल को यहां उपचुनाव होना है और बीजेपी ने जिस तरह से इस सीट पर अपना उम्मीदवार बेबी कुमारी को घोषित किया है उससे वीआईपी को लेकर भाजपा की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है. ऐसे में अब जदयू के रुख पर सबकी नजर है.

मुकेश साहनी

इधर एनडीए की एक सहयोगी हम ने भाजपा के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि यह सीट वीआईपी की थी और वीआईपी को ही इस पर चुनाव लड़ने देना चाहिए था.




BJP candidate list

इधर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने पहले ही यह घोषित कर रखा है कि वह किसी भी हाल में बोचहां उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय से ही मुकेश सहनी और बिहार बीजेपी के बीच जमकर उठापटक चल रही है.

बता दें कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में 2,90,764 मतदाता हैं. इस सीट पर कई दिग्गजों के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद है. इस विधानसभा क्षेत्र में मुशहरी व बोचहां प्रखंड आता है. बोचहां विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 285 है. इनमें में 179 मतदान केंद्र मुशहरी प्रखंड में हैं तो 106 मतदान केंद्र बोचहां प्रखंड में स्थित है. भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी पहले भी यहां से विधायक रह चुकी हैं. इस सीट से पूर्व मंत्री रमई राम कई बार विधायक रह चुके हैं. इस बार वे राजद से अपनी बेटी गीता कुमारी के लिए टिकट चाहते हैं.

pncb

By dnv md

Related Post