पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख,पीएम सहायता कोष से मृतक के परिजनों को 2 -2 लाख
थूवल थेरम टूरिस्ट स्पॉट पर ये हादसा हुआ
केरल के मलप्पुरम जिले में पर्यटकों को लेकर जा रही एक नाव पलटने की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. यह दर्दनाक हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे हुआ. हादसे वाली जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है. मलप्पुरम में हुए हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. प्रधानमन्त्री सहायता कोष से 2 लाख रुपये प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान किए जाएंगे. मलप्पुरम की घटना पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना जताई है. जानकारी के अनुसार, फायर डिपार्टमेंट, पुलिस विभाग के आला अधिकारी, स्थानीय लोगों और कई नाविकों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. खोज और बचाव अभियान कुछ समय तक जारी रहने की उम्मीद है.
डूबी हुई नाव को भी किनारे पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन सोमवार को हादसे वाली जगह पर जा सकते हैं. केरल के पर्यटन मंत्री मोहम्मद रियास कोझिकोड से थनूर जा रहे हैं. थनूर में ही थूवल थेरम टूरिस्ट स्पॉट पर ये हादसा हुआ है. वहीं हादसे पर केरल के सीएम पिनराई विजयन ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा, “मलप्पुरम में तनूर नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ. जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे बचाव कार्यों का प्रभावी ढंग से समन्वय करें, जिसकी निगरानी कैबिनेट मंत्रियों द्वारा की जा रही है. शोक संतप्त परिवारों और उनके दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना.
हादसे पर केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान को देख रहे केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीमन ने कहा कि हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 15 शवों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने कहा कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं व बच्चे शामिल हैं जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान सवारी के लिए आए थे. खेल मंत्री ने कहा कि अभी और भी लोग फंसे हो सकते हैं, उन्हें निकालने का काम जारी है.
मृतक व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। अब तक पहचाने गए लोगों का विवरण: सफना (7), शामना (17), और हुस्ना (18), पुथंकदापुरम (परप्पनंगडी) के मूल निवासी सैथलवी के बच्चे; मलप्पुरम में मुंडुपरम्बा के निहास की बेटी हादी फातिमा (7); एविल बीच से कुंजंबी (38); ओलपीडिका, तनूर से सिद्दीकी (35), और उनकी बेटी फातिमा मिन्हा (12); एविल बीच के कुन्नुमल जाबिर की पत्नी जलसिया जाबिर (40) और उसका बेटा जरीर (12); परप्पनंगडी से सीनाथ (38); रुश्दा, नायरा और सारा, परप्पनंगडी मूल के सिराज के बच्चे; परप्पनंगडी से रसीला; अफला (7), पट्टीकाड, पेरिन्थालमन्ना से नवाज का बेटा; पेरिंथलमन्ना मूल अंशिद (9); और चिरमंगलम निवासी और सिविल पुलिस अधिकारी सबरुद्दीन (38)।
PNCDESK