माध्यमिक मूल्यांकन के दौरान केंद्रों पर निषेद्याज्ञा रहेगा लाग
22 मार्च तक चलेगा मूल्यांकन का कार्य
आरा, 14 मार्च. बुधवार से माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2018 का मूल्यांकन प्रारंभ हुआ. मूल्यांकन आरा के 3 स्कूलों में किया जा रहा है. जैन स्कूल, हित नारायण क्षत्रिय स्कूल और मॉडल स्कूल में प्रातः 9:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक बार कोडेड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्कूल में शिक्षक कर रहे हैं. इस दौरान विद्यालय परिधि के 200 गज के धारा 144 लागू किया गया है. जिसके तहत 200 गज के अंदर लोगों को प्रवेश करने पर रोक लगाई गयी है.
साथ ही किसी तरह के अस्त्र-शस्त्र और घातक हथियार लेकर चलने की मनाही है. केवल मूल्यांकन में शामिल उक्त केंद्रों पर कर्मियों और विधि-व्यवस्था में शामिल सुरक्षाबलों हथियार रखने की आजादी है. साथ ही सिख समुदाय के जिन्हें कृपाण रखने का मौलिक अधिकार है ,उन्हें यह छूट दी गयी है. लेकिन केवल कृपाण लेकर चलने पर यह लागु नही होगा. जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने बताया कि यह निषेद्याज्ञा 13 मार्च से 22 मार्च तक होने वाले मूल्यांकन के दौरान सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक लागू होगा. इस दौरान केवल बारात और शव यात्रा में शामिल लोगों पर यह लागू नही होगा. लेकिन इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रो का किसी भी तरह के प्रयोग पर सर्वथा मनाही है.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट