रक्तदान दिवस पर जुटे रक्तवीर, तेजस्वी यादव और कई आइएएस अधिकारियों ने भी किया रक्तदान

पटना।। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर आज पटना में कई बड़े आयोजन हुए. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पटना के ऊर्जा स्टेडियम में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे और उन्होंने खुद रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. हर किसी को रक्तदान करना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी अस्पतालों में ब्लड बैंक बनाया जा रहा है. अभी तक 290 ब्लड बैंक और ब्लड डोनेशन सेंटर बन चुका है.




स्वास्थ्य विभाग के रक्तदान शिविर में 145 लोगों ने रक्तदान किया.

आइएएस भवन में विशेष रक्तदान शिविर

इधर आई.ए.एस. भवन में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य सचिव बिहार आमिर सुबहानी ने किया.

मुख्य अतिथि के रूप में बिहार डीजीपी राजविन्दर सिंह भट्टी पुलिस महानिदेशक उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ सेवानिवृत्त पदाधिकारी राम उपदेश सिंह ने की. इस अवसर पर दीपक कुमार सिंह, सचिव, आई.ए.एस ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं हरजोत कौर सचिव आई.ए.एस ऑफिसर्स वाइफ्स एसोसिएशन भी उपस्थित थे.

बता दें कि वर्ष 2021 से लगातार हर वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के अवसर पर आई.ए.एस. भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन आई.ए.एस ऑफिसर्स एसोसिएशन आई.पी.एस. ऑफिसर्स एसोसिएशन. आई.ए.एस ऑफिसर्स वाइफ्स एसोसिएशन तथा आई.पी.एस. ऑफिसर्स वाइफ्स एसोसिएशन के द्वारा मॉ ब्लड सेंटर के सहयोग से किया जाता रहा है. पिछले दोनों शिविरों में 100 से अधिक यूनिट का रक्तदान किया गया. आज के शिविर में भी 127 यूनिट का रक्तदान हुआ.

रक्तदान करने वाले पदाधिकारियों में मिथिलेश मिश्रा, रामचंद्र टुडु, संतोष कुमार मल्ल, बी. कार्तिकेय धनजी, राजेश मीणा, प्रशांत चिलूका, विवेक रंजन मैत्रेय, विजय प्रकाश मीणा, संजय पंसारी एवं किम आदि शामिल थे. कई वरीय पदाधिकारियों के परिवार वालों ने भी इस अवसर पर रक्तदान किया. इसके अलावा 25 एस. टी. एफ कमांडो ने भी रक्तदान कर इस मुहिम में अपना योगदान दिया.

pncb

By dnv md

Related Post