पटना।। विश्व रक्तदान दिवस प्रतिवर्ष 14 जून को मनाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता है. रक्तदान महादान है इससे बढ़कर और कोई दान नहीं होता है.
रक्तदान शिविर के चतुर्थ संस्करण में आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आई.ए. एस. ऑफिसर्स एसोसिएशन, आई.ए. एस. ऑफिसर्स वाईव्स एसोसिएशन, आई.पी.एस. ऑफिसर्स एसोसिएशन, आई. पी.एस. ऑफिसर्स वाईव्स एसोसिएशन, आई.एफ.एस. ऑफिसर्स एसोसिएशन, आई.एफ.एस. ऑफिसर्स वाईव्स एसोसिएशन द्वारा आई.ए.एस. भवन के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, पुलिस महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम विनय कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (डब्ल्यू/एल), पी. के. गुप्ता, डीआईजी एसटीएफ़ किम, एवं अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग दीपक कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के दिवेश सेहरा, राजेश मीणा, रामचंद्रुडु, तरनजोत सिंग, अभय झा, संजय कुमार, आरिफ भी उपस्थित थे. साथ ही रक्तदान शिविर में गौरव ओझा, डी.एफ. ओ. पटना भी उपस्थित थे.
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर रक्तदान शिविर में 249 रक्तदाताओं ने भाग लिया एवं 179 रक्तवीरों ने अपना रक्त दान किया. विश्व रक्तदाता दिवस पर पिछले 04 साल से आयोजित किया जा रहा है.
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में माँ ब्लड सेंटर परिवार के सदस्यों प्रशंसनीय भूमिका रही. माँ ब्लड सेंटर के जगजीवन सिंह, नंद किशोर अग्रवाल, मुकेश हिसारिया, डॉ. यू.पी. सिन्हा, मनीष कु. बनेटिया, पोद्दार मयूर एवं नरेश अग्रवाल की सक्रीय देख रेख में रक्तदान शिविर कार्यक्रम का संचालन सफलता पूर्वक किया गया. साथ ही इस मौके पर वोलंटियर सदस्यों एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के कर्मिगण भी अपनी-अपनी सराहनीय भागीदारी निभाई.
pncb