एड्स दिवस के मौके पर हुआ 124 यूनिट ब्लड कलेक्शन
मां ब्लड सेन्टर के साथ आइएएस और आइपीएस अधिकारियों ने भी किया रक्तदान
पटना।। विश्व AIDS दिवस के अवसर पर पटना एयरपोर्ट के निकट स्थित IAS भवन में IAS Officer’s Association, IPS Officer’s Association, IAS Officer’s wifves Association, IPS Officer’s wives Association ने माँ ब्लड सेंटर दरियापुर गोला, पटना के साथ मिलकर बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
रक्तदान शिविर के उद्घाटन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य सचिव विजय शंकर दुबे थे जबकि अध्यक्षता भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ सेवानिवृत पदाधिकारी रामउपदेश सिंह ने की. उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक आलोकराज, पुलिस उप महानिरीक्षक, किम एवं माँ ब्लड सेंटर की ओर से डॉ यू पी सिंहा, मुकेश कुमार हिसारिया, नरेश गोयल, मनीष, नरेश चन्द्र अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे.
रक्तदान शिविर में कुल 124 यूनिट रक्तदान प्राप्त हुआ. इसमें रक्तदान करने वाले स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. एस०टी०एफ० बिहार, विशेष सशस्त्र पुलिस, भवन निर्माण विभाग, एवं विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी विभाग की ओर से काफी बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, वित्त सचिव लोकेश कुमार सिंह ने भी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया.
गणमान्य अतिथियों द्वारा रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भविष्य में भी रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. शिविर में रक्तदान करने वालों में महिला रक्तदाताओं की कुल संख्या 14 तथा पुरूष रक्तदाताओं की कुल संख्या 110 थी.
रक्तदान शिविर में कई ऐसे स्वयंसेवक उपस्थित हुए जिन्होंने रक्तदान को अपने जीवन का मुहिम बनाकर रखा है. गौरव राय कुल 97 बार रक्तदान कर चुके हैं. इसी प्रकार जगजीत सलूजा 24 बार, डॉ अरविंद कुमार 57 बार, अमन प्रणय 30 बार, संजीव रंजन 32 बार, अमर कुमार 11 बार लक्की मोदी 5 बार एवं सत्यम कुमार 4 बार रक्तदान कर चुके हैं. निदेशक उद्योग विवेक मैत्रेय, भाप्रसे ने सबसे पहले रक्तदान किया.
अपने उद्बोधन में एसोसिएशन के सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा विगत तीन वर्षों से रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी मानव सेवा से जुड़े कार्यों को एसोसिएशन के माध्यम से किया जाता रहेगा. इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री आलोक राज ने रक्त दान करने की महत्ता के बारे में उपस्थित रक्तवीरों को जागरूक किया. कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता वी०एस०दूबे ने रक्त के प्रकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले आरयू सिंह ने माँ ब्लड सेन्टर के पदाधिकारियों को इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया.
pncb