रक्तदान दिवस पर जुटे बिहार के वरिष्ठ आइएएस और आइपीएस, लोगों से की अपील

161 लोगों ने किया रक्तदान

पटना।। रक्तदान दिवस के मौके पर आज पटना एयरपोर्ट के निकट स्थित आई.ए.एस. भवन में आई.ए.एस ऑफिसर्स एसोसिएशन, आई.पी.एस. ऑफिसर्स एसोसिएशन, आई.ए.एस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन, आई.पी.एस. ऑफिसर्स वाईव्स एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से माँ वैष्णों देवी सेवा समिति, पटना के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया.




शिविर का उद्घाटन मुख्य सचिव बिहार आमीर सुबहानी ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक, बिहार संजीव कुमार सिंघल उपस्थित थे. अपने उद्घाटन संबोधन में मुख्य सचिव आमीर सुबहानी ने कहा कि रक्त को बनाया नहीं जा सकता और समय पर रक्त प्राप्त होने से हजारों जानें बचाई जा सकती हैं, ऐसे में इस प्रकार के शिविर का आयोजन काफी आवश्यक है. पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि रक्त दान महादान है और पुलिस में अपनी सेवा के दौरान कई ऐसे कठिन अवसर आये, जब हमें रक्त की आवश्यकता पड़ी और तब ऐसे ही सामाजिकपहल से इसका इन्तजाम किया गया.

आई.ए.एस ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इसप्रकार के रक्तदान शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है और माँ वैष्णों देवी सेवा समिति के सहयोग से इसे जरूरतमंदो को उपलब्ध कराया जा रहा है.

आज के शिविर में लगभग 250 लोगों की रक्त की जाँच की गई और लगभग 161 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. इसके अलावा शिविर में सुगर, बी.पी. एवं वजन के निःशुल्क जाँच की भी व्यवस्था थी और लगभग 300 लोगो ने इस निःशुल्क सेवा का लाभ उठाया.

इसके अतिरिक्त शिविर में कई अन्य आई.ए.एस. आई.पी.एस., आई.ए.एस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन, आई.पी.एस. ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि, माँ वैष्णों देवी सेवा समिति के प्रतिनिधि एवं माँ ब्लड सेंटर के कर्मी एवं स्वयसेवी भी उपस्थित थे.

समाजसेवी मुकेश हिसारिया ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर माँ ब्लड सेंटर के लिए आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प 161 रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओं के रक्त के दान के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है. उन्होंने माँ वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार की ओर से इस नेक सामाजिक कार्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी लोगों का दिल से आभार प्रकट किया है .

pncb

By dnv md

Related Post