राजस्व और भूमि सुधार को ले दिया गया प्रशिक्षण | वसुधा केंद्र के वी०एल०ई० को किया गया ट्रेंड

By Nikhil Jan 17, 2019

आरा (मुरली मनोहर की रिपोर्ट) | जिले के विद्या भवन सभागार में जिले भर के चौदह प्रखंड से तीन-तीन सीएससी (वसुधा केंद्र) के संचालक वी०एल०ई० को दाखिल खारिज एवं लगान रसीद काटने को ले एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता सीएससी जिला प्रवंधक पवन एवं संचालन भोजपुर राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने किया. वही मुख्य अतिथि के रूप भोजपुर राजस्व विभाग के डी०ए०ओ० थे. सभी उपस्थित वी०एल०ई० को ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को धरातल पर लाभ देने का लक्ष्य दिया।वही राजस्व विभाग के डी०ए०ओ० ने कहा कि सभी वी०एल०ई० अपना अपना पंचायत के मुखिया से मिल अधिक लाभ दे आपकी लंबी हाथ है आप अधिक लाभ लोगो को दे सकते है. जिला प्रवंधक पवन ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर इस योजना को सफल बनाए. वी०एल०ई० के सोसायटी इंचार्ज बी०के० अग्रवाल ने कहा कि अधिक से अधिक काम वैलेट से ही करे और सरकार का योजना का लाभ आम जन तक पहुंचाए.
इस मौके पर जिला प्रबंधक पवन जी, वी०एल०ई० बी०के० अग्रवाल, मनीष कुमार, परमेन्द्र कुमार, एम०एम०जोशी, सुमित कुमार, पंकज कुमार, आदित्य नारायण, विकास मिश्रा सहित दर्जनों वसुधा केंद्र संचालक उपस्थित थे.




By Nikhil

Related Post