कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए बहियारा गांव में वितरित किया गया कम्बल




पूर्व सांसद आरके सिन्हा और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा के गांव में बांटे गए कम्बल

गरीबों,असहायों,वृद्धजनों, महिलाओं और जरूरतमंद लोगों ने की प्रशंसा

आस पास के गाँव वाले भी हुए लाभान्वित ,पांच सौ से अधिक लोगों को मिला ठंड से लड़ने का आसरा

कम्बल के लिए दूरदराज के गाँव से जुटे लोग


ये पंक्ति वोट देने के लिए नहीं है बल्कि ये पंक्ति है ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरण के अवसर पर जुटे लोगों की.
कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और नॉर्थ ईस्ट राज्यों के सह प्रभारी ऋतुराज सिन्हा के सौजन्य से शनिवार को भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखण्ड के बहियारा स्थित पैतृक गांव में करीब पांच सौ गरीबों,असहायों,वृद्धजनों,महिलाओं एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया.

कम्बल वितरण करते सतीश राजू व राजीव रंजन यादव

भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखण्ड के बहियारा,फरहंगपुर,खनगांव,चांदी,नरबीरपुर, भदवर और धनडीहा समेत आधा दर्जन गांवों के गरीबों और असहायों के बीच पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा के पैतृक आवास के विशाल परिसर में कम्बल बांटे गए. पूर्व राज्यसभा सांसद के जनसंपर्क अधिकारी सतीश राजू,अवधेश प्रसाद,राजीव रंजन यादव,विकास सिंह,सुखलाल मार्डी,नागेंद्र कुमार आदि कई लोगो ने बहियारा में आसपास के आधा दर्जन गांवों से आये गरीबों और असहायों के बीच कम्बल का वितरण किया.

गरीबों और असहायों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद के जनसंपर्क अधिकारी सतीश राजू ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए पूर्व सांसद आरके सिन्हा और राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा की देखरेख में पूरे बिहार में कम्बल वितरण का कार्यक्रम चल रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री का स्पष्ट मानना है कि भीषण ठंड में गरीबों और असहायों को ठंड से बचाने के कार्य से बड़ा कोई पुण्य का काम नही है. इसीलिए प्रति वर्ष ठंड के मौसम में गरीबों और असहायों के बीच कम्बल का वितरण किया जाता है.


उन्होंने बताया कि करीब पांच सौ लोगों के बीच शनिवार को कम्बल का वितरण किया गया और आगे भी ऐसे पुण्य के कार्य होते रहेंगे.उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद आरके सिन्हा और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा के नेतृत्व में लगातार राजधानी पटना समेत राज्य के कोने कोने में कम्बल वितरण का कार्यक्रम अनवरत जारी है. कम्बल प्राप्त करने वाले गरीबों,असहायों,वृद्धजनों, महिलाओं और जरूरतमंद लोगों ने पूर्व सांसद आरके सिन्हा और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा की खूब तारीफ की और उनका जयजयकार किया.

पूर्व सांसद के पीआरओ ने बताया कि कम्बल वितरण के पूर्व एक टीम द्वारा सर्वे के आधार पर गरीबों,असहायों,वृद्धजनों और जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार कर उन्हें एक दिन पूर्व ही कम्बल वितरण का कूपन उपलब्ध करा दिया गया था. निर्धारित समय पर बहियारा के साथ साथ आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोग पूर्व सांसद और राष्ट्रीय मंत्री के आवासीय परिसर में जुट गए जिसके बाद पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पीआरओ और पूर्व सांसद के प्रतिनिधि द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया.

कम्बल वितरण कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा के अलावे प्रभात कुमार लाल,रणविजय सिंह,विलास महतो,मिथुन कुमार,विपिन कुमार,राजू कुमार,विष्णु कुमार,मुकेश कुमार,हरिशंकर उपाध्याय,उमा शंकर समेत कई लोग शामिल थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post