फुलवारी शरीफ | बच्चें हमारे देष के सुरहरे भविष्य हैं इसलिए अभिवावक अपने बच्चों को पढ़ाएं ताकि वे उभरते भारत के सपनों को साकार कर सके एवं उसमें अपना अहम योगदान देें. इससे समाज गाँव एवं राज्य का नाम रौशन होगा. यह उक्त बातें पुनपुन प्रखण्ड में स्थित राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय पुनपुन में छात्रों के बीच कम्बल वितरण के दौरान अतिथि के रूप में आए बिहार सरकार के महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष हुलेस माँझी ने कही. श्री माँझी ने कहा कि बच्चों को शिक्षित होना सभी का अधिकार है जिसके लिए राज्य सरकार गरीब बच्चों एवं खासकर महादलित बच्चों के पठन-पाठन के प्रति बेहद सजग है. उनकी हर सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाता है. इसलिए बच्चें अपना पढ़ाई दिल लगाकर करें और राज्य और देश की तरक्की में अपना योगदान दें. साथ ही छात्रों के बीच स्वेटर, मफलर, कंबल, उलेन साल सहित कई गर्म कपड़े वितरण किए गये. वही छात्रावास के प्राचार्य डाॅ0 राजीव रंजन ने श्री माँझी को पुनपुन छात्रावास के विकास के लिए उनके कार्यो को सराहा और उन्हें डाँ0 भीमराव अम्बेदकर की स्मृति चिन्ह उनहें भेंट किया. इस मौके पर पुनपुन मुखिया सतगुरू प्रसाद, सन्नी गुप्ता सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थें.
(अजित की रिपोर्ट)