आरा/गड़हनी । भोजपर के गड़हनी प्रखंड अवस्थित बँगवा पंचायत समिति की सदस्या अनिता यादव ने गरीब, असहाय, निर्धन को अपने पंचायत के अंदर महादलित वस्ती में घूम-घूम कर इस कडकडाती ठंड को देख सैकड़ो कंबल का वितरण किया. कम्बल वितरण करने के उपरांत लोगो की भीड़ की कमी नही थी. इस ठंड में क्या गरीबी क्या अमीरी, देखने वालों का तांता लगा था. जिनको नहीं मिला उनलोगों को यह लग रहा था कि काश हमें भी मिल जाता. समिति सदस्या सिंर्फ बुजुर्गों को घर से ढूंढ-ढूढ कर निकाल कर कम्बल दे रही थी. इस कार्य को देख लोगो का आलम यह था कि हरेक जुबान इस नेक काम को सराह रहा था. लोग अपने इस पंचायत समिति का चुनाव कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उनका कहना था कि आज तक इस तरह का कार्य पंचायत समिति के स्तर से नही हुआ था. जिस तरह इन्होंने कंबल वितरण कर लोगो के दिल मे जगह बनाई है, हम सभी कामना करते हैं कि इस पंचायत में समिति के पद पर अनिता यादव ही कायम रहे ताकि हम पंचायत स्तर पर सारा काम करवा सके. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल यादव, संतोष कुमार, उपेन्द्र, जितेंद्र आदि सहित दर्जनों उपस्थित थे.
(गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी)