भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ खिलाड़ियों के साथ करेगा विधानसभा मार्च : राजीव रंजन यादव




गांधी मैदान से निकलेगा खिलाड़ियों और कार्यकर्ताओं का पैदल मार्च

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में होगा मार्च

भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ अपने खिलाड़ियों और कार्यकर्ताओं के साथ बिहार विधान सभा मार्च में शामिल होगा और सरकार के खिलाफ जनांदोलन तेज करेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव ने कहा कि 13 जुलाई को गठबंधन सरकार को यह दिखाना जरुरी है कि उनकी सत्ता की नीति से आम जनता में कितना आक्रोश है. भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने प्रदेश के खिलाड़ियों का आह्वान किया है कि इस बिहार विधान सभा मार्च में सभी खिलाड़ी शामिल होकर इस मार्च को सफल बनायें. प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि सभी खिलाड़ी प्रदेश संयोजक सतीश राजू के संयोजन में अभूतपूर्व प्रदर्शन में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस मार्च में  सह संयोजक मुकेश पासवान, मीडिया प्रभारी विकास सिंह ,क्षेत्रीय प्रभारी संतोष केशरी, क्षेत्रीय प्रभारी सुमित झा, क्षेत्रीय प्रभारी समृद्ध वर्मा के साथ अनेकों बिहार के अनेकों खिलाड़ी और ट्रेनर शामिल होंगे. इसके अलावे ताई क्वान्डो के खिलाड़ी जे पी मेहता और  गतका कराटे खिलाड़ी  भोला थापा भी उपस्थित रहेंगे.

क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव ने इस मार्च के जरिए सरकार से 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे के मामले पर जवाब मांगा जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने डोमेसाइल नीति हटा दिया है, यह एक साजिश है. सरकार की नीयत साफ नहीं है. बिहार सरकार की इस नीति के कारण बिहार के युवा काफी हतोत्साहित हैं. बिहार में अब शिक्षक बनने के लिए बिहार का स्‍थानीय निवासी होना अनिवार्य नहीं है. अन्‍य राज्‍यों के लोग भी अब बिहार में शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करके सरकार ने बिहार के युवाओं का हक छीना है.

PNCDESK

By pnc

Related Post