जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड ड्वार्फ गेम 2023 के लिए हुए चयनित
जर्मनी के क्लोन में 28 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित 8वीं वर्ल्ड ड्वार्फ गेम 2023 में बिहार के मुजफ्फरपुर नवासी अभ्युदय शरण का पारा एथलेटिक खेल हेतु चयन होने पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने शुभकामनाएं प्रदान की . भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने मुजफ्फरपुर में अभ्युदय शरण से मुलाकात कर उन्हें आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रदान की साथ ही साथ हर संभव मदद हेतु अस्वस्थ किया. ज्ञात हो की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा विगत वर्ष भी अभ्युदय शरण को दिव्यांग खिलाड़ी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया था.
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा की अभ्युदय शरण ने निरंतर बिहार का नाम रोशन किया है और आगामी प्रतियोगिता में भी वो मेडल जीत कर पूरे विश्व में बिहार का नाम रोशन करने का काम करेंगे. राजू ने कहा की अभ्युदय शरण जर्मनी में 60 मीटर और 100 मीटर दौड़ और चका फेंक प्रतियोगिता में शामिल होंगे और हम सभी को पूर्ण विश्वास है की वे सभी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल करेंगे. राजू ने कहा की वर्ल्ड ड्वार्फ गेम 2023 जर्मनी से बिहार वापस आने पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ अभ्युदय शरण का भव्य स्वागत करेगी. साथ ही साथ राजू ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव बिहार के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम करते रही है और आगे भी करते रहेगी. उक्त अवसर पर सह संयोजक अंकुर वर्मा एवं मिथिलेश कुमार भी मौजूद थे.
PNCDESK