बिहार विधानसभा चुनाव के इस महत्वपूर्ण वर्ष में बीजेपी ने अपना ट्रंप कार्ड चल दिया है. बिहार और महाराष्ट्र के बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच को लेकर जबरदस्त सियासी और कानूनी उठापटक चल रही है.
इस बीच चुनावी वर्ष में बीजेपी ने बिहार में तुरुप का पत्ता चल दिया है. बिहार बीजेपी की कमान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपी गई है. फडणवीस और भूपेंद्र यादव मिलकर बिहार में बीजेपी की नैया पार लगाएंगे. महाराष्ट्र के बड़े नेता को बिहार चुनाव में जिम्मेदारी देने के पीछे सुशांत सिंह राजपूत का मामला माना जा रहा है.
देवेंद्र फडणवीस के लिए यह बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि अब तक वे सिर्फ महाराष्ट्र की राजनीति तक सिमटे रहे हैं. यह पहली बार है जब उन्हें महाराष्ट्र के बाहर किसी राज्य का प्रभार दिया गया है .
PNCB