बिहार विधानमंडल मानसून सत्र
2 बजे तक कार्यवाही स्थगित
बिहार विधानसभा में भाजपा विधायकों का हंगामा
सदन की मर्यादा के अनुसार आचरण करने की दुहाई देते रहे अध्यक्ष
पटना. बिहार विधानमंडल मानसून सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही शुरू होते ही विधान सभा के भीतर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया. जमीन के बदले नौकरी मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर चार्जशीट की बात करते हुए विधायकों ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर हंगामा करते हुए वेल के अंदर आ गए और कुर्सी उठाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने इसी दौरान कुर्सी उठा ली जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के स्थगित कर दी.
बिहार विधानमंडल के बाहर और भीतर बीजेपी विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर हंगामा किया और डिप्टी सीएम तेजस्वी से इस्तीफे की मांग की. इसी दौरान भाजपा के कई विधायक विधान सभा के वेल में आ गए. विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी लगातार विधायकों को समझाते रहे और सदन की मर्यादा के अनुसार आचरण करने की दुहाई देते रहे. लेकिन, भाजपा के विधायक ने एक नहीं सुनी. इसी दौरान भाजपा के विधायक ने कुर्सी उठा ली जिसके बाद स्पीर ने कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी.नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. इसपर 12 जुलाई को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है. बीजेपी विधायकों का कहना है कि एक चार्जशीटेड मंत्री लोकतंत्र के मंदिर में बैठे इससे बड़े दुर्भाग्य की बात कुछ और नहीं हो सकती है.