Breaking

बर्खास्तगी नहीं हुई तो विधानसभा नहीं चलने देगी बीजेपी

एक तरफ जदयू तेजस्वी के मामले में राजद को लगातार अल्टीमेटम दे रहा है और सफाई की मांग कर रहा है. दूसरी तरफ इस मामले में बीेजेपी ने अब नीतीश कुमार को 27 जुलाई तक का वक्त दिया है. बता दें कि CBI ने होटल के बदले जमीन लेने के मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज की है. इसे लेकर बीजेपी तेजस्वी के इस्तीफे या बर्खास्‍तगी की मांग कर रही है.




बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. और बीजेपी इससे पहले तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग कर रही है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि अगर सीएम नीतीश मॉनसून सत्र से पहले तेजस्वी को बर्खास्त नहीं करते तो बीजेपी विधानसभा नहीं चलने देगी. सुशील मोदी ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, वहीं तेजस्वी यादव को बगल में बैठाते हैं.

क्या कहा सुशील मोेदी ने-

File Pic

सुशील मोदी ने नीतीश कुमार की राहुल गांधी से मुलाकात पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश बेवजह वक्त बर्बाद कर रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव पर लगे भष्टाचार के आरोपों का जदयू ने जवाब मांगा है, लेकिन 15 दिनों बाद भी राजद चुप्पी साधे हुए है. सुशील मोदी के अनुसार यह प्रमाणित करता है कि राजद ने आरोप स्वीकार कर लिया है. ऐसे में तेजस्वी के पास इस्तीफा देने या नीतीश कुमार के पास उन्हें बर्खास्त करने के अलावा दूसरा विकल्‍प नहीं है.

Related Post