पहले राष्ट्रीय जनता दल और अब भाजपा जदयू ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. जदयू ने एक तरफ केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का पत्ता साफ कर दिया है दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.
एनडीए में पिछड़ा कार्ड खेलने को लेकर होड़ लगी है. भाजपा और जदयू दोनों ने पिछड़ा वर्ग को टिकट दिया है.
जदयू ने आरसीपी का पत्ता काटकर झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को टिकट दिया है. इससे ना सिर्फ तमाम कयासों पर लगाम लग गयी है बल्कि नीतीश कुमार ने झारखंड में पार्टी के विस्तार का बड़ा संदेश भी दे दिया है.
pncb