अब यहां सीखें क्रिकेट के गुर

By Amit Verma Dec 22, 2016

पटना में कोहली और धोनी की राह चलने वाले बच्चों के लिए अब एक और क्रिकेट एकेडमी खुल गई है. राजधानी के फुलवारीशरीफ स्थित बिशप स्कॉट ब्वायज स्कूल में गुरुवार को क्रिकेट एकडमी का उद्घाटन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(BCA) के संयुक्त सचिव सह प्रदेश राजद प्रवक्ता मृत्युंजय  तिवारी ने किया.

इस मौके पर मृत्युंजय  तिवारी ने कहा कि सरकार खेल के विकास के लिए गंभीर है. BCCI से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता मिल चुकी है. अब बीसीसीआइ के माध्यम से मोइनुलहक स्टेडियम का कायाकल्प सौ करोड़ रूपये से होगा.  बहुत जल्द मोइनुल हक स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम होगा. स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि क्रिकेट युवाओं में जुनून का प्रतीक है. इसके मद्देनजर स्कूल ने क्रिकेट एकडमी की स्थापना की है.  स्कूल स्तर से बच्चों को क्रिकेट का सही कोच मिले तो बच्चे आगे चलकर देश का नाम रौशन कर सकेंगे. स्कूल के कार्यकारी निदेशक शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि यहां के बच्चे इस एकडमी से सीख कर राज्य और भारत की क्रिकेट टीम में अपना स्थान स्थापित करें.




रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत

Related Post