बिहार में बर्ड फ्लू ने एक बार फिर दस्तक दी है। इस बार निशाने पर आ गए पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान की पक्षी। पटना जू में 20 दिसंबर को कुछ मोर मृत पाए गए जिसके बाद इनके सैंपल भोपाल स्थित लैब में भेजे गए इधर इसके बाद भी मोरों की मौत का सिलसिला नहीं रुका और 5 दिनों में ही करीब 6 मोरों की मौत हो गई।
इसी बीच सोमवार को लैब की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई जिसके बाद आनन-फानन में पटना जू प्रशासन ने संजय गांधी जैविक उद्यान को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया। 25 दिसंबर को छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग पटना जू पहुंचते हैं छुट्टियां मनाने और जानवरों का दीदार करने। लेकिन यहां पहुंचे लोगों को निराशा हाथ लगी जब उन्हें पता चला कि पटना जू को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
बिहार के प्रधान मुख्य वन संरक्षक देवेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पटना जू में सभी पिंजरे को सेनेटाइज किया जा रहा है और सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं ताकि बर्ड फ्लू का असर और जानवरों पर ना पड़े।
एन के डी वर्मा